Header Ads

Breaking News

मसाज के बाद अपनी स्किन के अनुसार अपने लिए फेस पैक घर बैठे ही बना सकते हैं angel tips

स्किन टाइप के अनुसार स्पेशल फेस पैक

मसाज के बाद अपनी स्किन के अनुसार अपने लिए फेस पैक भी घर बैठे ही बना सकते हैं
ड्राई स्किन के लिए

बदाम पैक

चार भीगे हुए बादाम और एक गुलाब की पंखुड़ी में 2 टेबलस्पून गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं

टमाटर पैक

टमाटर का गूदा निकाल ले और इसमें एक टेबल स्पून शहद मिलाकर पीस लें उस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं

केला पैक

आधा कप अकेला थोड़ा सा पपीता थोड़ा सा तरबूज थोड़ी सी 2001 30 को गुलाब जल दो बूंद की लिस्ट और आधा टीस्पून मलाई को एक साथ पीस लें अब चेहरे को धोकर स्टीम ले फिर इस बैक से चेहरे पर 20 मिनट तक मसाज करके गुनगुने पानी से धो लें

ऑयली स्किन के लिए

पपीता पैक

थोड़ा सा कविता आधा ककड़ी आधा टमाटर आलू उबला हुआ आलू और संतरे की कुछ आंखों को ब्लेड करके पैक बना लें इस पैक से 20 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें

ऑरेंज और काजू पैक

8 काजू को दरदरा पीस लें इसमें आधा कब आ रहे हैं जूस मिलाकर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं
नॉरमल स्किन के लिए

पपीता पैक

एक पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे एक टेबल स्पून चंदन पाउडर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें

बादाम पैक

दो बादाम भिगोए हुए एक अखरोट की गिरी मूंगफली के बाद आने दो टेबलस्पून चने का आटा और 2 टेबलस्पून दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें फिर धीरे-धीरे रगड़ कर पानी से चेहरा धो लें

स्किन एलर्जी होने की स्थिति में

  • एक टेबल स्कोर नींबू के रस में चंदन का पेस्ट बनाएं प्रभावित जगह पर लगाएं
  • एक कटोरे में जई भरकर उबलता हुआ पानी डाले  10 मिनट तक कटोरे को ढक कर रखें जई को छानकर उसके पानी को बर्फ की ट्रे में जमा दे बर्फ को प्रवाहित जहां पर लगाए इससे  खुजली भी ठीक हो जाती है 
  • एलोवेरा जेल लगाने से भी जलन शांत होती है
  •  जामुन के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं मेहंदी चंदन का बेस्ट तुलसी लगाने से भी एलर्जी में आराम  आता है
  •  एलर्जी होने की स्थिति में कोई भी फेस पेक  लगाने से पहले चेहरा धोना न भूलें

No comments