Header Ads

Breaking News

डेंड्रफ फ्री हेयर | रूसी की समस्या कोई नई बात भले ही नही है , लेकिन एंटी डेंड्रफ हेयर पैक नय है। -angel tips


रूसी की समस्या कोई नई बात भले ही नही है  , लेकिन एंटी डेंड्रफ हेयर पैक नय है।

लाइम और कोकोनट:- पैक Lime and coconut pack: कोकोनट मिल्क और नींबू का रस एक साथ मिलाएं बालों की जड़ों में इसे लगाएं और 1 घंटे के लिए रखें फिर हर्बल शैंपू में धुल ले ऐसा हफ्ते में दो बार करें घर में कोकोनट मिल्क  बनाने के लिए ताजे नारियल को कस लें आधा कप कसे ताजे नारियल में दो बड़े चम्मच पानी मिलाएं और निचोड़ लें इस दूध को हेयर पैक में इस्तेमाल में लाएं अगर आपके पास कोकोनट मिल्क नहीं है तो इसे नारियल के तेल के साथ भी मिला सकते हैं .

यह भी देखे  

विनेगर Vinegar :-  सेब का रस और  दही का पैक इन सबको मिलाकर बालों की जड़ों में मले और कम से कम 1 घंटे के बाद हर्बल शैंपू से धो लें

मेथी का पैक :- मेथी के पाउडर में दही मिलाएं बालों की जड़ों और बालों पर लगाएं कुछ देर मालिश करें और बालों को धो लें

गुड़हल का पैक :- गुड़हल के ताजे पत्तों का पेस्ट बनाएं और इसमें थोड़ा दही और मेथी पाउडर मिलाकर बालों में लगाएं और आधे घंटे के बाद बालों को धो लें बालों के सूखने पर हेयर ब्रश कर ले
दही व मसूर दाल का पैक :- मसूर दाल को कुछ घंटे भिगो कर रखें फिर दही में मिलाकर मिक्सी में पीस लें बालों की जड़ों में इस लगा ऐसे लगा कर रखे हैं कम से कम 20 मिनट के बाद वालों को पानी में डाइल्यूट शैंपू से बाल धोएं और कंडीशनर का प्रयोग करें
बालो की जड़ो में सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर बदल लगाएं कुछ देर जब पानी और सिर का जब से हो जाए तब अंडे का सफेद हिस्सा वेट कर लगाएं कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें एंटी डैंड्रफ शैंपू को पानी के साथ डाइल्यूट करके शैंपू करें हफ्ते में एक बार करें

डेंड्रफ फ्री हेयर | रूसी की समस्या कोई नई बात भले ही नही है  , लेकिन एंटी डेंड्रफ हेयर पैक नय है। -angel tips 

No comments